एक से श्रेष्ठ कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों एवं छात्रों को दिए जाने वाले लैपटॉप स्कूल बैग एवं अन्य सामग्री सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग पंचायतों में वितरित की

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन पर एक से श्रेष्ठ कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों एवं छात्रों को दिए जाने वाले लैपटॉप स्कूल बैग एवं अन्य सामग्री सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग पंचायतों में वितरित की गई इस मौके पर सुजानपुर मंडल उपाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्यार चंद मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने यह तमाम सामग्री वितरित की बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा एक से श्रेष्ठ कार्यक्रम उन बच्चों के लिए चलाया गया है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के समग्र विकास के लिए नई पहल शुरू की गई है मंत्री के मार्गदर्शन मे एक्ट टू ट्रांसफॉर्मर संस्था द्वारा ग्रामीण स्तर पर निशुल्क आधुनिक कक्षा के माध्यम से बच्चों के सपनों को उड़ान देने का एक प्रयास किया गया है जिसमें हमारा संकल्प हमारा प्रयास सबको शिक्षा सबका विकास है रखा गया है इसी के अंतर्गत तमाम सामग्री वितरित की गई है विनोद ठाकुर ने कहा कि यह केंद्रीय मंत्री की दूरगामी सोच है कि ग्रामीण स्तर की प्रतिभा को हर प्रकार की सहायता मिल सके अगर वह पढ़ना चाहता है तो उसे पढ़ाई बेहतरीन लेखन सामग्री प्राप्त हो सके अगर वह खेल की दुनिया में नाम कमाना चाहता है तो सांसद खेल महाकुंभ के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदेश एवम राष्ट्र स्तर तक पहुंचा सकता है हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में एक से श्रेष्ठ कार्यक्रम चलाया गया है जिसमें बेहतरीन अध्यापक ग्रामीण स्तर की प्रतिभा को निखारने का काम कर रहे हैं हाईटेक टेक्नोलॉजी के स्वास्थ्य शिक्षा ग्रहण हो सके इसके लिए अध्यापकों को लैपटॉप शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र छात्राओं को स्कूल बैग अन्य पठन सामग्री सेहत बनाने के लिए प्रोटीन शेक इत्यादि उपलब्ध करवाया जा रहा है उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की दर्जनभर पंचायतों मे तमाम सामग्री लैपटॉप स्कूल बैग वितरित किये गए।
मंगलवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत लग ककड़ियार ऊहल उटपुर पुरली ककड़ खेड़ी के साथ साथ नए बनाये गए दो सेंट्रो जिसमे गुवर ओर खेरी शामिल हैं वहां पहुंचकर तमाम सामग्री वितरित की गई
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर की इस योजना का बच्चों के साथ साथ शिक्षा देने वाले अध्यापकों एवं बच्चों के परिजनों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है उन्होंने कहा कि यह केंद्रीय मंत्री की ही सोच है कि अपने संसदीय क्षेत्र के बच्चों का संपूर्ण विकास उनके द्वारा करवाया जा रहा है समाज के उस वर्ग को शिक्षित करने का काम किया जा रहा है जो किसी कारणवश शिक्षा ग्रहण करने से पीछे रह जाता था