HIMACHAL PARDESH

हिमाचल बजट 2023 के लिए दें सुझाव: CM सुक्खू

मुख्यमंन्त्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने दिया 15 फरवरी तक का वक्त, ईमेल भेज कर और पत्र लिखकर बता सकेंगे लोग

हिमाचल सरकार ने वित्त वर्ष 2023-23 के बजट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसे देखते हुए सरकार ने प्रदेशवासियों से नए बजट के लिए सुझाव मांग लिए हैं। मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहाकार नरेश चौहान ने बताया कि बेहतर बजट बनाने के मकसद से समाज के विभिन्न वर्गों से सहभागिता तथा विचारों का समावेश किया जाएगा।
उन्होंने आम लोगों, उद्योगों, व्यापारिक तथा कृषक संगठनों से बजट के लिए सुझाव देने का आग्रह किया है। यह सुझाव 15 फरवरी तक ईमेल के माध्यम से budgetidea.hp@gmail.com अथवा सचिव (वित्त) के कार्यालय के नाम पत्र के माध्यम से भेजे जा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त वित्त विभाग के वेब पोर्टल पर भी सुझाव भेजे जा सकते हैं। बजट के लिए सुझाव राजस्व प्राप्ति में वृद्धि, व्यय नियंत्रण तथा अन्य सम्बद्ध मामलों पर दिए जा सकते है। इससे बजट निर्माण में पारदर्शिता, खुलापन, प्रतिक्रियात्मक तथा सहभागी दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा।

बता दें कि हिमाचल पर पहले ही 71 हजार करोड़ का कर्ज हो गया है। प्रदेशवासी इस कर्ज को कम करने, सरकार की फिजूलखर्ची रोकने, आय से साधन बढ़ाने के लिए सुझाव दे सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

x

COVID-19

India
Confirmed: 44,690,738Deaths: 530,779

Install Now @ ADM News App

X
Join Reporter