HAMIRPURHIMACHAL PARDESH
बच्चों, युवाओं व वृद्धों को प्रतिदिन योग जरूर करना चाहिए:अजय शर्मा

हमीरपुर/
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पटलांदर में सात दिवसीय NSS के विशेष शिविर के चौथे दिन चार बार के वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर अजय शर्मा ने NSS Volunteers को बौद्धिक विकास एवं स्वस्थ रहने के लिए योग करवाया। उन्होंने बताया कि बच्चों, युवाओं व वृद्धों को प्रतिदिन योग जरूर करना चाहिए ताकि वे अपने आपको स्वस्थ व मजबूत बना सकें, स्वयं सेवकों के साथ उपप्रधान विजय कुमार, पी.ओ विक्रमजीत, प्री. ओ. नीलम देवी व दिनेश शर्मा ने भी योग शिविर में भाग लिया।