HAMIRPURHIMACHAL PARDESH

वार्षिक समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

सुजानपुर/

आज के दौर में जितनी जरूरी शिक्षा है, उतने ही जरूरी जीवन मूल्य भी हैं। अभिभावकों का यह दायित्व बनता है कि अपने बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में समय-समय पर जानकारी देते रहें। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए। यह बात गर्ल्स हाई स्कूल सुजानपुर के हेडमास्टर प्रताप सिंह राणा ने शिशु निकेतन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कही। स्कूल की प्रिंसिपल सीमा रागंडा ने कहा कि स्कूल के स्टूडेंट्स को आगे बढ़ने के लिए हर तरह के मंच उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस मौके स्कूल के मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। स्टूडेंट्स की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में समौलिका रागंडा, विपिन मनकोटिया, गीतिका गुप्ता, अनीता, आरती ठाकुर, सोमा राणा, पंकज कुमार, कविता, समृद्धिका, डोली धीमान, सीमा कुमारी, शुक्ला कुमारी, पूनम, रेशमा सहित कई स्टूडेंट और अभिभावक भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

x

COVID-19

India
Confirmed: 44,690,738Deaths: 530,779

Install Now @ ADM News App

X
Join Reporter