HAMIRPURHIMACHAL PARDESH
CDPO टौणी देवी बनें जिला कार्यक्रम अधिकारी

टौणी देवी/
महिला एवं बाल विकास विभाग के टौणी देवी में तैनात सीडीपीओ कल्याण चंद ठाकुर पदोन्नत हो गए है तथा वह अब जिला कार्यक्रम अधिकारी बन गए है1 उन्होंने पदोन्नति के बाद मंडी में नया पदभार संभाल लिया है1 ठाकुर ने सीपीडीओ के नाते कई स्थानों पर अपनी सेवाएं प्रदान की तथा टौणी देवी में भी उन्होंने बेहतर कार्य किया1 जिससे यहां महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम तेजी से आगे बढे1 उन्हें पदोन्नति पर आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधियों ने बधाई दी है1