HAMIRPURHIMACHAL PARDESH

कांग्रेस जुमलें देने वाली नहीं,वादे पूरे करने वाली पार्टी:जार

हमीरपुर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र जार ने व्यान जारी करते हुए कहा है कि कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी की तरह चुनावी वायदे करके वोट लेने के बाद इन्हें मात्र जुमला कहकर अपने बयान से मुकरने वाली पार्टी नहीं है । प्रदेश विधानसभा चुनावों से पूर्व अपने चुनावी संकल्प पत्र में दिए मुख्य वायदे के अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई नई सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की पिछले लगभग 20 वर्ष से चली आ रही बड़ी ही महत्वपूर्ण मांग पुरानी पेंशन की बहाली कर कुछ राजनीतिक परंपरा व दायित्व का परिचय दिया है ।

इससे वर्तमान प्रदेश कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री पर प्रदेशवासियों का विश्वास पड़ा है। राजेंद्र जार ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री बनने के पहले ही दिन से एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं कांग्रेस सरकार चुनाव में दी गई 10 के प्रति दृढ़ संकल्पित है और इन्हें पूरा करने के लिए कुछ कदम भी बढ़ाए गए हैं । पूर्व जिलाध्यक्ष ने निवर्तमान जयराम सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश के विकास के मामले में वह बिल्कुल नाकाम रही है और विशेष तौर पर जिला हमीरपुर की जितनी उपेक्षा पिछले राज में हुई है वह शायद ही कभी हुई होगी अब इस जिला से सुखविंदर सिंह मुख्यमंत्री होने से विकास के कार्यों में हमीरपुर को प्राथमिकता मिलेगी । आर्थिक तौर पर पिछली भाजपा सरकार प्रदेश को खोखला कर गई है। आर्थिकी को सुधारना भी सुक्खू जी की बड़ी प्राथमिकता रहेगी। राजेंद्र जार ने भाजपा की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाया है कि वह कांग्रेस पार्टी पर बेबुनियाद की छींटाकशी करती रहती है वह बतलाए कि जो चुनावों के दौरान एचआरटीसी की बसें प्रधानमंत्री की रैलियों में लगाई गई थी उसका 7 करोड़ बकाया राशि क्यों नहीं जमा करवाई जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

x

COVID-19

India
Confirmed: 44,690,738Deaths: 530,779

Install Now @ ADM News App

X
Join Reporter