भाजपा सरकार बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था देने में पूरी तरह नकारी साबित:संजीव कुमार सेठी

आम आदमी पार्टी ज़िला हमीरपुर द्वारा एक धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के सुदर्शन पटियाल, नादौन विधानसभा अध्यक्ष विकास डोगरा, बड़सर विधानसभा अध्यक्ष रमेश शर्मा, भोरंज विधानसभा अध्यक्ष, ज़िला हमीरपुर के वार्ड नं 15 ज़िला परिषद् सदस्य व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार सेठी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भोटा चौक से डीसी ऑफिस तक तमाम कार्यकर्ता प्रदेश सरकार और खालिस्तानी झंडों के विरोध में रैली निकालते हुए पहुंचे। उसके बाद डीसी के माध्यम से माननीय राज्यपाल जी को ज्ञापन सौंपा गया और इस शर्मनाक काम को अंजाम देने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। ज़िला परिषद् सदस्य व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार सेठी ने प्रेस व्यान जारी करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में जय राम के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था देने में पूरी तरह नकारी साबित हुई है। हिमाचल जैसे शांत प्रदेश में धर्मशाला के तपोवन में स्थित विधानसभा भवन के बाहर कुछ लोग सरकार की नाक के नीचे खालिस्तान के झंडे लगाकर चले गए और सरकार को उसकी कानों-कान कोई खबर नहीं लगी। जिस घटना से हिमाचल प्रदेश का नाम शर्मसार हुआ है, उससे सरकार को तो जैसे कोई फर्क ही नहीं है। आज हिमाचल प्रदेश में विधानसभा जैसी जगह ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। सरकार का जितना भी खुफिया तंत्र है वो सारा सोया हुआ है। इस घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी ऐसे असमाजिक तत्वों की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे यह साफ़ झलकता है कि भाजपा सरकार अपने शासनकाल में पूरी तरह विफल रही है और भविष्य में शासन करने के लायक नहीं रही है। इतनी बड़ी घटना होने के बाद कोई कार्यवाही न हो पाने की स्थिति में जयराम ठाकुर जी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।