भोरंज उपमंडल के मल्टी टास्क वर्कर का परिणाम घोषित

जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के विभिन्न स्कूलों में रिक्त पड़े पदों पर मल्टीटास्क वर्कर का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी भोरंज सुमन चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल तरकबाड़ी मैं स्वाति ठाकुर प्राइमरी स्कूल भोरंज में रजनी देवी प्राइमरी स्कूल भयाड़ में सुनील कुमारी प्राइमरी स्कूल डूंगरी में आशीष कुमार बड़ीयाणा में कमलेश कुमारी समीरपुर में सपना देवी मतलाना मैं अरुण ठाकुर कंजयाण में चंपा कुमारी ढो में प्रमिला कुमारी भरेड़ी बॉयज स्कूल में दीपिका सहगल भरेड़ी गर्ल स्कूल में नीलमा देवी गरस्यांन में अंजू देवी जड़ोह में रचना देवी जोल में सुनीता कुमारी धमरोल में धर्म सिंह बड़ेहर में प्रमिला देवी अयाणवी धार में अंजना देवी अमरोंह में टेक चंद कक्कड़ में तारो देवी नगरोटा में पूनम कुमारी लझयानी में उर्मिला देवी मझो में सुमन कुमारी ठठवाणी में आशा देवी बड़ोंह में सुदर्शना कुमारी धमरोला में किशोर भाटिया प्राइमरी स्कूल महल में निशा कुमारी धन्वी में सुषमा लता खुथड़ी में शर्मिला देवी झरलोग में रनजीता कुमारी प्राइमरी स्कूल जाहू में अनीता देवी जाहू खुर्द में सौरव शर्मा गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल मूंडखर में लता देवी प्राइमरी स्कूल समकरी में सुनीता देवी प्राइमरी स्कूल चाव में विद्या देवी झंडवी में प्रेम लता बेलग द घाट में मुकेश कुमार बाह्नवी मैं रीता देवी ककरोट मैं सुमन कुमारी बजडोह में यशमिता देवी प्राइमरी स्कूल डाडू में किरना देवी मनोह मैं राजेश कुमार जंमली मैं सुनील कुमार जाड़ में सुमना देवी
मिडिल स्कूल बलोखर में उषा देवी लझियानी में बीना देवी नगरोटा मिडिल स्कूल में जितेंद्र कुमार मिडिल स्कूल डाडू में किरना देवी मिडिल स्कूल गर्सियांन में संजय कुमार स्कूल जोह मैं किरण बाला मिडिल स्कूल करहा मैं दिनेश कुमार मिडिल स्कूल झरलोग में आदित्य ठाकुर मिडिल स्कूल जमली में दुर्गा देवी मिडल स्कूल भयाड में सरोज कुमारी मिडिल स्कूल दिम्मी में उषा देवी मिडल स्कूल जड़ोंह में रचना देवी मिडिल स्कूल लग मनवीं में सुरक्षा देवी मिडिल स्कूल ललियार में कंचन शर्मा मिडिल स्कूल भकेडा में अनु वाला मिडिल स्कूल जखयोल में सरोज कुमारी मिडिल स्कूल ढोह में प्रोमिला कुमारी चयनित हुए हैं।