मांगों को लेकर परिचालकों ने की नारेबाजी, सरकार अति शीघ्र करें वेतन विसंगति को दूर

हमीरपुर/
हिमाचल परिवहन निगम के हमीरपुर डिपो में कार्यरत परिचालक की ओर से मांगों को लेकर विरोध जताया जा रहा है। शुक्रवार को निगम के परिचालकों की ओर से मांगों को लेकर नारेबाजी की गई। कंडक्टर यूनियन का कहना है कि उनकी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है। कंडक्टर्स अरविंद, विनय, विनोद, मदन मोगरा सहित कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने मांगों को लेकर एक मांग पत्र परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री और मंत्री को भी सौंपा है।
कर्मचारी नेताओं का कहना है कि प्रदेश के कर्मचारियों को छठा वेतनमान लागू किया गया है उसमें हिमाचल के कई विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करके नया वेतनमान लागू किया गया है लेकिन हिमाचल परिवहन निगम में कार्यरत परिचालक वर्ग की बिना वेतन विसंगति को दूर किए नया वेतनमान लागू कर दिया गया है जिससे सभी परिचालकों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है और परिचालक वर्ग में काफी निराशा के साथ-सथ असंतोष की भावना उत्पन्न हो रही है। उनका कहना है कि 2006 से ही परिचालक वर्ग की लगातार अनदेखी हो रही है सरकार और निगम प्रबंधन के समक्ष कई बार यह मामला उठाया गया है लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया है कर्मचारी नेताओं ने वेतन विसंगति को दूर करने की मांग उठाते हुए कहा है कि उन्हें नया वेतनमान दिया जाए।