न रोजगार,न महंगाई की कम,न अच्छा सुशासन दे पाई भाजपा सरकार:मोहित

हमीरपुर विधानसभा यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहित शास्त्री ने कहां की हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार ने अच्छे दिन क्या लाने थे वह तो हमने देखे नहीं जनता ने प्रदेश की जनता ने 4 साल से पेपर रद्द होना पुरानी बसे खराब होना और युवाओं को बेरोजगार हो ना महंगाई आसमान पर होना इस सबसे हिमाचल प्रदेश की जनता परेशान हो चुकी है जयराम ठाकुर जी आप हमें यह बताएं आपने प्रदेश में क्या करा आपने प्रदेश में बच्चों का भविष्य खराब करा आपने जनता के साथ मजाक करा युवा साथी मेरे कोई भी पेपर देख कर आते हैं वह पेपर शाम तक रद्द हो जाता है और प्रदेश की जनता बसों में जो सफर करते हैं माताएं बहने भाई छोटे बच्चे और युवा साथी वह बस से रोजाना कुछ ना कुछ कहीं ना कहीं खराब हो रही है और प्रदेश में खालिस्तान के धर्मशाला में झंडे लगे हैं वह हिमाचल प्रदेश के लिए और प्रदेश की जनता के लिए बहुत बड़े समस्या की बात है 4 साल से आपसे प्रदेश नहीं चल पा रहा है कृपया करके आप कुर्सी छोड़ो आराम करो आज हिमाचल प्रदेश का ऐसा कोई दिन नहीं गया जब किसी भी सुर्ख़ियों में हिमाचल प्रदेश का नाम ना रहा हो कांग्रेस पार्टी ने ही प्रदेश को विकास करवाया है युवाओं को नौकरी दी है और आप लोग बोलते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया है राजा साहब ने हिमाचल को विकास में युवाओं को नौकरी दी है इसका जवाब विधानसभा में 2022 में जनता जरूर देगी।