हर कार्यकर्ता की मेहनत चुनाव मैदान में उतरने वाले उम्मीदवार की जीत का कारण बनती:धूमल

सुजानपुर/
हर कार्यकर्ता की मेहनत चुनाव मैदान में उतरने वाले उम्मीदवार की जीत का कारण बनती है उस उम्मीदवार का भाग्य उदय करती है इसलिए कार्यकर्ता और संगठन हमेशा सर्वोपरि रहे हैं और सर्वोपरि रहने चाहिए यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मंगलवार को भाजपा मंडल सुजानपुर की समीक्षा बैठक के दौरान कहीं बैठक में सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन रंजीत राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे इससे पहले बैठक स्थल पर पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल एवं भाजपा प्रत्याशी कैप्टन रंजीत राणा का भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों सहित बूथ अध्यक्ष सेक्टर प्रभारियों विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया बैठक में विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 104 बूथो को लेकर समीक्षा बैठक की गई हाल ही में संपन्न हुए चुनाव को लेकर चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं एवं विशेष रूप से त्रिदेवों से चुनावों को लेकर फीडबैक ली गई पूर्व मुख्यमंत्री ने कहां की विधानसभा चुनाव में विशेष रूप से सुजानपुर में कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था हर आयु का कार्यकर्ता चुनाव मैदान में डटा था कड़ी मेहनत कठोर परिश्रम का ही नतीजा है कि सुजानपुर से भाजपा का प्रत्याशी जीत दर्ज कर रहा है उन्होंने कहा कि जिस तरह से कार्यकर्ता और संगठन में बेहतरीन तालमेल बनाकर मतदान प्रतिशतता को बढ़ाया है मतदाताओं ने खुलकर अपने मत का प्रयोग किया है तमाम बातें काबिले तारीफ है उन्होंने कैप्टन रंजीत को अग्रिम जीत की बधाई देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी ने भी कड़ी मेहनत की है हर किसी ने चुनाव मैदान में एक योद्धा की तरह डट कर काम किया तभी बेहतरीन परिणाम सामने आ रहे हैं उन्होंने कहा कि हिमाचल में भाजपा की सरकार बनना तय है सुजानपुर से भाजपा का विधायक बनना तय है इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार केपटन रणजीत राणा ने भी अपना संबोधन रखा उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के चरण स्पर्श करते हुए जीत का आशीर्वाद लिया और विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं नारी शक्ति पूर्व सैनिकों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं संगठन पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी की कड़ी मेहनत है जिसके बाद यह दिन देखने को मिल रहे हैं उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का भी धन्यवाद किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में सुजानपुर शहर को लेकर विशेष चर्चा की यहां पर कितने प्रतिशत मतदान हुआ है उसको लेकर भी चर्चा की चर्चा के जवाब में यहां पहुंचे नगर परिषद उपाध्यक्ष पवन कुमार एवं आईटी सेल प्रमुख राजेश गुप्ता ने बताया कि सुजानपुर शहर से भाजपा पहली बार लीड लेगी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत और जोश के साथ मैन टू मैन वर्किंग करके भाजपा प्रत्याशी के लिए काम किया है 8 दिसंबर को परिणाम सबके सामने होंगे।
भाजपा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर सह प्रभारी राजेश्वर कटोच ने बैठक में कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में मोर्चे पर डटे हर कार्यकर्ता में जोश था और उस जोश का सबसे बड़ा कारण पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का खुद जमीनी स्तर पर मोर्चा संभालना था पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने लगातार जमीनी स्तर पर मोर्चा संभाले रखा उन्होंने कहा कि जब खुद कमांडर मोर्चा संभालता है तो सेना को काम करना पड़ता है ऐसा ही सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है