विधायक नरेंद्र ठाकुर ने एक हजार रुपये दान कर की भाजपा के ‘माइक्रो डोनेशन’ अभियान की शुरुआत

भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में ‘माइक्रो डोनेशन’ अभियान की शुरुआत की है जिसका लक्ष्य अपने सदस्यों व अन्य लोगों के छोटे-छोटे योगदानों से धन इकट्ठा करना है। विधायक नरेंद्र ठाकुर ने हमीरपुर विधानसभा के लोगों से 5 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक दान देने की अपील की है। मीडिया प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल ने बताया कि विधायक नरेंद्र ठाकुर ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं सहित इस अभियान की शुरुआत करते हुए एक हज़ार रुपयों का ऑनलाइन अनुदान किया।
इस मौके पर नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि माइक्रो डोनेशन अभियान की शुरुआत 25-दिसंबर-2021 को अटल बिहार वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर शुरू हुई थी और इसका समापन दीन दयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि, यानी 11-फरवरी-2022 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भाजपा ने 2019-2020 में पार्टी के योगदान में 785.77 करोड़ रुपये का अनुदान इकठ्ठा किया था। अभियान के विवरण के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के माध्यम से माइक्रो डोनेशन के लिए लोगों से जुड़ने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकतम संख्या में लोगों से जुड़ने वाले कार्यकर्ताओं को जिला, राज्य और राष्ट्रीय सभी स्तरों पर मान्यता दी जाएगी। पार्टी कार्यकर्ता नमो ऐप में निर्मित एक विशेष रेफरल कोड के माध्यम से उन कनेक्शनों की संख्या को ट्रैक कर सकते हैं।नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि डोनेशन को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रियाध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी एक-एक हजार रुपये का दान दिया है। साथ ही ट्विटर पर अपनी रसीदें साझा की है। उन्होंने बताया कि भाजपा की ‘राष्ट्र पहले’ संस्कृति, कैडरों द्वारा आजीवन सेवा की झलक दिखाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘माइक्रो डोनेशन’ पार्टी को मजबूत करेगा। गृहमंत्री और जेपी नड्डा ने भी लोगों से पार्टी को मजबूत करने के लिए अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया है। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, जिसके पास 15 करोड़ का मजबूत कैडर बेस है