साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने लोहड़र मे की जनता की स्वास्थ्य जाँच

बड़सर/
केंद्रीय मंत्री एवं साँसद अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने अस्पताल हर घर, हर द्वार कार्यक्रम के तहत डॉ अंजू के नेतृत्व मे गाँव उलेड, ग्राम पंचायत लोहड़र मे जनता के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया | इस शिविर के दौरान स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य की जांच की एवं अच्छे स्वास्थ्य, संतुलित आहार, अच्छी दिनचर्या के प्रति जागरूक किया| इस दौरान 37 लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की एवं 25 लोगों के रक्त की भी जांच की गई जिनमे 02 लोगों को बीपी, 2 लोगों मे शुगर, 13 मे हड़ियों से संबंधित रोगों की शिकायत पाई गई व 18 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए |
इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान निशुल्क उपचार सलाह, एवं दवाईयों का वितरण भी साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा टीम द्वारा किया गया |