HAMIRPURHIMACHAL PARDESH
हमीरपुर के दो पुराने मित्र और प्रतिष्ठित व्यवसायी बने समधी
सुशील सोनी के बेटे का रिश्ता विजय बहल की बेटी से हुआ तय

हमीरपुर जिला के दो प्रतिष्ठित व्यवसायी विजय बहल और सुशील सोनी अब समधी बन गए हैं। गत दिनों टौणी देवी के विजय बहल की बेटी सोनाली बहल का रिश्ता सुशील सोनी के बेटे लेफ्टिनेंट सुवर्त सोनी के साथ तय हो गया। आपको बता दें कि सुशील सोनी तथा विजय बहल , पुराने मित्र और प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं। सुवर्त सोनी नेवी में लेफ्टिनेंट हैं जबकि सोनाली बहल ने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग के बाद एमबीए की है। वह नोएडा में दो साल से कार्यरत है। सादे लेकिन गरिमापूर्ण समारोह में सुशील सोनी, अंजू सोनी, विजय बहल तथा सुजाता बहल सहित करीबी रिश्तेदारों ने सुवर्त एवम् सोनाली को शुभकामनाएं दी।