अब कभी विधायक नहीं बनेंगे राणा: विवेक कटोच

आए दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर बैक गियर में सरकार चलाने का आरोप लगाने वाले पूर्व विधायक राजिंदर राणा का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। यह बात कांग्रेस नेता विवेक कटोच ने कही। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक राजिंदर राणा को यह नही समझ आ रहा है कि राजिंदर राणा खुद बैक गियर में चले है कांग्रेस में रहते राजिंदर राणा विधायक थे और अब पार्टी बदलते ही पूर्व विधायक हो चुके है और अब कभी भी विधायक नही बनेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हमेशा राजनीति में पारदर्शिता की बात करते है यह बात पूर्व विधायक राजिंदर राणा को हजम नही हुई। जिन जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हमीरपुर के अधीनस्थ चयन बोर्ड में नौकरियां बेची गई।

आज पूर्व विधायक राजिंदर राणा उन्ही जयराम ठाकुर के साथ उनके दल में सम्मिलित होकर यह साबित करने में लगे है कि उन्होंने पता नहीं कितना बड़ा काम किया है। पूर्व विधायक राजिंदर राणा को आम परिवार से निकले सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंचना कभी हजम ही नहीं हुआ । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू न जाने कितने बार अपने गृह जिला हमीरपुर के दौरे पर आए लेकिन पूर्व विधायक राजिंदर राणा ने एक भी बार उनके स्वागत में आने या फिर साथ आने की जहमत नहीं उठाई। पूर्व विधायक राजिंदर राणा अहंकार में पूरी तरह डूबे हुए है उनको जरूरतमंदो के विकास से कोई सरोकार नहीं है उन्हें लगता है कि सिर्फ उनकी ही राजनीति चलनी चाहिए। पूर्व विधायक राजिंदर राणा ने कभी भी हमीरपुर को मिलने वाले बड़े पद या फिर मुख्यमंत्री के पद का सम्मान नही किया। हमेशा अपने गृह जिला के बड़े पद या मुख्यमंत्री पद विराजमान व्यक्ति की टांगे खींचते ही नजर आए है इसके लिए अब हमीरपुर की जनता पूर्व विधायक राजिंदर राणा को कभी माफ नहीं करेगी। 1 जून को हमीरपुर की जनता पूर्व विधायक राजिंदर राणा को सबक सिखाने के लिए एक दम तैयार बैठी है। Simple Text

यह भी पढ़ें

Leave a Comment