जेईई (मेन) में चाणक्य अकादमी के अर्घ्य टापर

परीक्षा में चाणक्य अकादमी के चौदह छात्र जेईई (एडवांस्ड) के लिए क्वालीफाइ

25 अप्रैल 2024 को घोषित हुए जेईई (मेन) की परीक्षा परिणाम में चाणक्य अकादमी के चौदह छात्रों ने अपनी जगह बनाई। सफलता पाने वालों में अर्घ्य शर्मा नै 98.21 पर्सेन्टाइल लेकर संस्थान में अपना पहला स्थान बनाया और एनआईटी में भी अपना स्थान पक्का करने के साथ साथ जेईई (एडवांस्ड) के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। अर्घ्य 11 वीं क्लास से ही चाणक्य से तैयारी कर रहा था। अर्घ्य शर्मा अब मई 2024 में होने वाली जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा में और बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारी कर रहा है। अर्घ्य भविष्य में कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनना चाहता है। अर्घ्य के अलावा अंकिता (97.16 पर्सेन्टाइल), अरिंदम (96.93 पर्सेन्टाइल), अभय (96.21 पर्सेन्टाइल) ओबीसी केटेगरी, अंश परमार (92.91 पर्सेन्टाइल) ईडब्ल्यूएस केटेगरी, आर्यन (87.24 पर्सेन्टाइल) एससी केटेगरी, नैतिक शर्मा (85.58 पर्सेन्टाइल) ईडब्ल्यूएस केटेगरी, रिया शर्मा (84.84 पर्सेन्टाइल) ईडब्ल्यूएस केटेगरी, ऋषि जसवाल (82.89 पर्सेन्टाइल) ओबीसी केटेगरी, रितिका (82.23 पर्सेन्टाइल) एसटी केटेगरी, साई यीशु (80.48 पर्सेन्टाइल) ओबीसी केटेगरी, अर्चना (80.01 पर्सेन्टाइल) एससी केटेगरी, अर्पित कपूर (78.12 पर्सेन्टाइल) एसटी केटेगरी व आर्यन भट्ट (64.17 पर्सेन्टाइल) एस टी केटेगरी ने जेईई (एडवांस्ड) के लिए क्वालीफाइ करने के साथ साथ एनआईटी जैसे संस्थानों में भी अपनी सीट पाने की ओर कदम अग्रसर किए हैं। संस्थान की ओर से 50 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। संस्थान की ओर से 90 पर्सेन्टाइल से अधिक अंक लेने वाले छः (6), 80- 90 पर्सेन्टाइल लेने वाले चौदह (14) व 70-80 पर्सेन्टाइल के बीच अंक लेने वाले नौ (09) ऐसे वि‌द्यार्थी हैं जिन्हें एनआइटी व अन्य सरकारी महावि‌द्यालाओं में सीट मिलने सम्पूर्ण संभावना है। संख्या और प्रतिशत के हिसाब से चाणक्य के परिणाम समस्त हिमाचल में बेहतरीन ऑके जा सकते हैं। संस्थान गत 24 वर्षों से नीट व जेईई जैसी परीक्षाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहा है। गत वर्ष भी तनिष्क शर्मा ने 99.03 पर्सेन्टाइल के साथ साथ जेईई (एडवांस्ड) में भी सफलता हासिल की थी और हिमाचल में तीसरे टापर रहे थे। यही नहीं चाणक्य अकादमी के छात्रों नें दसवीं और बाहरवीं के बोर्ड परिणामों में भी इतिहास बनाया कि सभी छात्र 75 पर्सेन्ट से अधिक अंक लेकर पास हुए और हिमाचल शिक्षा बोर्ड में चौथी और सातवीं मेरिट हासिल की थी। इस वर्ष की बाकी परीक्षाओं में और बेहतर परिणामों की अपेक्षा है ऐसा संस्थान के निदेशक डॉ नवनीत शर्मा नै कहा। संस्थान में निर्धन, बेसहारा बच्चों व देश के लिए जान न्योछाबर करने वाले शहीदों के बच्चों को मुफ्त एवं वांछनिय शिक्षा का प्रावधान भी है। डॉ शर्मा ने बताया कि संस्थान को भरोसा है की आगामी परीक्षाओं जैस नीट व बोर्ड में चाणक्य के छात्र और उत्तम परिणाम देंगे।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment