माइंड ऑपरेशन अकादमी से महिला सैन्य पुलिस में शवेता ठाकुर का हुआ चयन

माइंड ऑपरेशन अकादमी जोगिंदर नगर से महिला सैन्य पुलिस में शवेता ठाकुर चयन हुआ है हिमाचल प्रदेश की यह एकमात्र लड़की है जिसका महिला सैन्य पुलिस में चयन हुआ है यह अकादमी और प्रदेश के लिए गर्व की बात है शवेता ठाकुर गाँव बनेहड़ तहसील जोगिंदर नगर की रहने वाली है जो काफी समय से माइंड ऑपरेशन अकादमी में लिखित परीक्षा की तैयारी कर रही थी माइंड ऑपरेशन अकादमी से हाल ही में हुई अग्निवीर की भर्ती में आठ लड़कों का भी चयन भी हुआ है जिसमें पंकज कुमार गांव गुम्मा रितिक गाँव दराहल साहिल कुमार गाँव बोचिंग बरोट दिवांश गाँव राजा बीड़ प्रवीण डुघधार निशांत त्रामट सिद्धार्थ पधर मनोज चुहारघाटी से चयनित हुए है अकादमी के निर्देशक राम प्रकाश ठाकुर ने कहा अकादमी इससे पहले भी सैकड़ो बच्चों का भविष्य संवारने में कामयाब रही है और आगे भी हजारों बच्चों के भविष्य को संवारने की कोशिश करेगी अकादमी में बच्चों को मेडिटेशन पढ़ने की नई-नई तकनीके समय-समय पर बच्चों की काउंसलिंग आदि अन्य गतिविधियां भी काफी समय से करवाई जा रही है निदेशक ने कहा शवेता ठाकुर जिसके पास मोबाइल फोन नहीं था उसने अपने आप से दृढ़ संकल्प लिया था कि मैं उस दिन मोबाइल फोन खरीदूंगी जिस दिन सरकारी नौकरी हासिल करूंगी और उस लड़की ने पूरी लग्न के साथ पढ़ाई की और अपनी मंजिल तक पहुंचने में भी कामयाब रही अन्य बच्चे भी उसे लड़की से प्रेरणा ले सकते हैं वह एकमात्र लड़की है

यह भी पढ़ें

Leave a Comment